कावेरी विवाद के चलते चेन्‍नई के मैच पुणे में शिफ्ट होने से फैंस को लगा झटका

चेन्नई सुपरकिंग्स | AFP

आईपीएल 11 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट फैंस को एक बड़ा झटका लगा है |

दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब इस सत्र में चेपाॅक स्टेडियम में खेलती हुई नज़र नहीं आएगी | कावेरी जल विवाद के चलते बीसीसीआई ने चेन्नई के बचे हुए घरेलू मैचों को पुणे में आयोजित कराने का फैसला किया हैं, क्योंकि राज्य प्रशासन ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के लिये उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में अपनी असमर्थता जाहिर की |

पीटीआई से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि, "मैचों को चेन्नई से हटाना पड़ रहा हैं, क्योंकि पुलिस ने कहा हैं कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते हैं | इसलिए चेन्नई को अपना बेस पुणे में स्थान्तरित करने में कोई परेशानी नहीं है |" जिसके बाद चेन्नई के फैंस काफी निराश हैं और अपनी इसी निराशा को उन्होंने ट्विटर पर व्यक्त किया हैं | 

पहले ही कई समूह ऐसे समय में शहर में मैचों का आयोजन ना करने का बहुत विरोध कर चुके हैं, जिससे कि राज्य को इस तरह की गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ रहा है | 

 

 
 

By Pooja Soni - 12 Apr, 2018

    Share Via