डोपिंग बैन के पिछले एक साल में मैंने विनम्र रहना सीख लिया है: आंद्रे रसेल

|IANS

बीती रात कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए तूफानी पारी खेलने के बाद भी आंद्रे रसेल अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए| हालांकि इसके बावजूद रसेल अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नज़र आये और उन्होंने कहा कि अब वह काफी बदल चुके है|

जमैका के इस हरफनमौला खिलाड़ी को डोपिंग निरोधक कानून का उल्लंघन करने के चलते एक साल का बैन झेलना पड़ा था| इस बैन के चलते रसेल पिछले साल पीसीएल और आईपीएल में नहीं खेल पाए थे| 

केकेआर के लिए चेन्नई के खिलाफ मात्र 36 गेंदों में 11 छक्को और 1 चौके की मदद से 88* रन बनाने वाले रसेल ने कहा कि ‘मैं एक साल में बहुत बदल गया हूं| मैने विनम्र होना सीख लिया| मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि शीर्ष पर रहते हुए भी मैं विनम्र बना रहूं| दोबारा वह गलती ना होने पाये|’

रसेल ने कहा कि ‘‘मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है| मैं अच्छी तरह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहा हूं| कुछ और मैच के बाद मैं वैसे खेल पाऊंगा, जैसे मैं चाहता हूं|’

 
 

By Akshit vedyan - 11 Apr, 2018

    Share Via