जीत की राह पर वापस लौटने उतरेंगे गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे

अभ्यास सत्र के दौरान अजिंक्य रहाणे| IANS

पांच साल के बाद सवाई मान सिंह स्टेडियम पर अपना पहला आईपीएल मैच खेलने जा रही राजस्थान आज दिल्ली को हराकर अपनी पिछली हार को भुलाकर जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी|

दिल्ली और राजस्थान अपने-अपने पहले आईपीएल मैच हार चुके है| राजस्थान को हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था| वही दिल्ली को पंजाब के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी| दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान की टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है|

स्टीव स्मिथ के टीम से बाहर होने के बाद राजस्थान का बल्लेबाज़ी क्रम कमजोर हो गया है| बेन स्टोक्स जिन्हें राजस्थान ने भारी भरकम रकम में खरीदा था स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पा रहे है| हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मैच में राजस्थान के बल्लेबाज़ महज 125 रन ही बना सके थे| संजू सैमसन (49) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चल पाया था|

दूसरी ओर दिल्ली भी पंजाब से मिली हार के बाद इस आईपीएल में अपनी पहली जीत की दरकरार में होगा| कप्तान गौतम गंभीर ने 55 रन बनाये और रिषभ पंत तथा क्रिस मौरिस ने भी योगदान दिया, लेकिन जीत नहीं दिला सके| दिल्ली के पास ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, मौरिस और अमित मिश्रा के रूप में अच्छे गेंदबाज है| गंभीर के रूप में टीम के पास आक्रामक कप्तान भी है|

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, धवल कुलकर्णी, आर्यमान बिरला, जोफ्रा आर्चर, बेन लॉफलिन, अनुरीत सिंह, दुश्मान्था चमीरा, ज़हीर खान, मिधुन एस, अंकित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर|

दिल्ली : गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन रॉय, कॉलिन मुनरो, नमन ओझा, पृथ्वी शॉ, गुरकीरत मान, मनजोत कालरा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, शाहबाज नदीम, आवेश खान, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल, सायन घोष, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राहुल तेवाटिया, डेनियल क्रिश्चन|

 
 

By Akshit vedyan - 11 Apr, 2018

    Share Via