चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए स्टार इंग्लैंड आल-राउंडर डेविड विली

डेविड विली| Getty Images

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली अब आईपीएल के 11 वें संस्करण में खेलते नज़र आयेंगे|

आपको बता दे कि लियाम प्लंकेट के बाद डेविड विली यार्कशायर के दूसरें ऐसे खिलाड़ी है जों आईपीएल में खेलेंगे| केदार जाधव और मिचेल सैंटनर के टीम से चोट के कारण बाहर होने के बाद अब विली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ेंगे| 

चेन्नई की टीम केदार जाधव की जगह डेविड विली को लेना चाहती थी| केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स कि बल्लेबाज़ी के स्तंभ थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में केदार चोटिल हो गए थे जिसके बाद सोमवार को उनके बाहर होने की खबर आ गयी| केदार जाधव की जगह भरने के लिए चेन्नई को किसी धाकड़ बल्लेबाज़ की जरूरत थी, जों डेविड विली पर जाकर खत्म हुई| 

डेविड विली बेहतरीन बल्लेबाज़ तो है ही साथ ही वह इस समय टी-20 क्रिकेट के बेहतरीन तेज़ गेंदबाजों में से एक है| विली आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उतरे थे और अन्सोल्ड रहे थे| इंग्लैंड के लिए इस आल-राउंडर ने 20 मैचों में 24 विकेट झटके है| इंग्लैंड की तरफ से आईपीएल में शामिल होने वाले वह 12वें खिलाड़ी है| 

28 वर्षीय ये स्टार ऑल-राउंडर 147 टी20 मुकाबले खेल चुका है| जिसमें इन्होंने 24 के औसत से 2097 रन बनाए हैं| इसमें 2 शतक और और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं| वहीं गेंदबाज़ी में इन्होंने 143 विकेट चटकाए हैं|

 
 

By Akshit vedyan - 10 Apr, 2018

    Share Via