मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस हुए आईपीएल से बाहर

पैट कमिंस| Getty Images

आईपीएल का 11वां संस्करण अभी शुरू ही हुआ था के मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर आ गयी| मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पीठ में चोट के कारण से आईपीएल से बाहर हो गए है| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है|

इस पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके है| इस बार आईपीएल के 11 वें संस्करण की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने इस तेज़ गेंदबाज़ को 5.4 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था| चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में भी वह मैदान में नहीं उतर पाए थे| 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में कमिंस ने काफी शानदार गेंदबाजी कि थी और 22 विकेट झटके थे| इस दौरे के दौरान ही उनकी पीठ कि चोट उभर कर आई थी| जिसके बाद वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो कि देख-रेख में थे| आज कमिंस की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद एक बयान जारी कर कमिंस की चोट और आईपीएल में उनके आगे खलेने को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए| 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बेकले ने कहा कि ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान कमिंस पीड़ा महसूस कर रहे थे। हमारे लिए ये संतोषजनक था कि चोटिल होने के बाद और ऑस्ट्रेलिया की अगली सीरीज से पहले फिट होने और आराम करने के लिए कमिंस के पास पर्याप्त समय है, इसलिए हमनें फैसला लिया कि उन्हें आईपीएल से दूर रखा जाए। इस दौरान उनके इलाज और फिर स्पेशल ट्रेनिंग के लिए सारी व्यवस्थाएं तय की जाएगी'।

 
 

By Akshit vedyan - 10 Apr, 2018

    Share Via