चेन्नई पुलिस ने बीसीसीआई से स्टेडियम में काली शर्ट पर बैन लगाने को कहा

चेन्नई सुपर किंग्स | AFP

तमिलनाडु में आईपीएल मैचों को लेकर विवाद दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है |

विशेष रूप से जब से इस पर फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने अपील की है, तब से चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों पर संकट के बदल मंडरा रहे हैं | रविवार को तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गजों ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड व कावेरी जल नियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) के गठन की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था | 

इस दौरान रजनीकांत ने कहा था कि जब पूरा तमिलनाडु कावेरी जल विवाद को लेकर आंदोलन कर रहा है, तो ऐसे में चेन्नई में आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए | साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर मैच आयोजित किया भी जाता हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाड़ियों को बाहं पर काली पट्टी बांधकर खेलना होगा |

इस विरोध प्रदर्शन के बाद से ही चेन्नई में आईपीएल मैचों के आयोजन पर पर संशय बना हुआ है | जिसके बाद अब चेन्नई पुलिस ने भी बीसीसीआई से कहा है कि वह चेन्नई में आयोजित होने वाले मैचों में काली शर्ट को पूरी तरह से स्टेडियम में बैन कर दें |

Dnaindia की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बोर्ड से कहा है कि वे काले कपड़े पहने हुए किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम में आने की अनुमति न दें | साथ ही चेन्नई पुलिस ने इस बात का आश्वासन भी दिया है कि आईपीएल मैचों के दौरान किसी भी तरह के विरोध से बचने के लिए उन्हें सेकंड लेयर सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी |

इसके पहले तमिलनाडु के कई संगठनों ने चेन्नई टीम के खिलाड़ियों को धमकी देते हुए कहा था कि यदि उन्होंने इन मैचों का बहिष्कार नहीं किया तो, उनके साथ जो कुछ भी अप्रिय होगा, तो वह इसके लिए  खुद जिम्मेदार होंगे |

रविवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन भारतीय फिल्म कलाकार संघ द्वारा किया गया था | नदीगर संगम के नाम से भी जाना जाने वाले इस संघ में तमिल फिल्म निर्माता परिषद व दक्षिण भारत फिल्म कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी भाग लिया था |

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख अभिनेताओं,जैसे रजनीकांत और कमल हासन सहित फिल्म व संगीत निर्देशकों व दूसरे तकनीशियनों भी शामिल हुए थे | इसमें संगीत निर्देशकों में इलैयाराजा, शंकर-गणेश, अभिनेताओं में सूर्या, विजय, विशाल, प्रशांत व अन्य शामिल हुए थे |

इस दौरान रजीकांत ने कहा था कि, "ऐसे समय में जब पूरा तमिलनाडु कावेरी मुद्दे को लेकर विरोध कर रहा है, यँहा आईपीएल मैच खेलना शर्मिंदगीभरा होगा | अगर वे (आयोजक) रुक जाते हैं, तो ये अच्छा होगा, लेकिन अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो कम से कम कम तमिलनाडु के लोगों की नाराजगी जाहिर करने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को काली पट्टी बांधकर खेलना चाहिए, जिससे की पूरे देश में ये संदेश फैले |"

रजनीकांत ने ये भी कहा था कि बीसीसीआई, आईपीएल अथॉरिटीजी और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिकों को खिलाड़ियों को काला बैंड बांधकर खेलने की अनुमति जरूर देनी चाहिए | साथ ही उन्होंने मैच देखने जाने वाले हर एक प्रशंसक से भी काले कपड़े पहनकर मैच देखने की अपील की |

आईपीएल मैचों के तमिलनाडु में आयोजन का डीएमके समेत राज्य की कई पार्टियाँ विरोध कर रही हैं |

 
 

By Pooja Soni - 10 Apr, 2018

    Share Via