जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेंगी चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी अभ्यास सत्र के दौरान| IANS
आईपीएल में आज एक बड़ा हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा जब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना
कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा| दोनों ही टीमों ने आईपीएल-11 के अपने पहले मैचों में जीत हासिल की है| चेन्नई ने अपने पहले मैच में जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियनस को हराया वही केकेआर ने आरसीबी को मात दी|

आज होने वाले इस मुकाबले को धोनी बनाम कार्तिक कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि धोनी की टीम 2 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही है और केकेआर ने दिनेश कार्तिक पर भरोसा कर उन्हें अपना नया कप्तान चुना है|

चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी पिछली गलतियों से सीखना होगा| मुंबई इंडियनस के खिलाफ चेन्नई का शीर्ष और मध्यक्रम बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गया था| डवेन ब्रावो के शानदार 30 गेंदों में 68 रनों और बाद में चोटिल केदार जाधव के बदौलत चेन्नई को जीता हासिल हुई| अपने पहले मैच में चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और एम एस धोनी बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे| 

सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी| मार्क वुड, दीपक चहर, हरभजनसिंह और वाटसन ने रनों पर अंकुश तो लगाया था, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट नहीं चटका पाए थे| अब केकेआर के सामने चेन्नई के गेंदबाजों की भी परीक्षा होगी| 

चेन्नई सुपरकिंग्स को नितीश राणा से बचकर रहना होगा, राणा ने आरसीबी के खिलाफ न सिर्फ बल्ले से कमाल किया था बल्कि गेंदबाजी में भी उसने आरसीबी के दो दिग्गज़ बल्लेबाज़ ए बी डीविलियर्स और विराट कोहली के विकेट भी झटके थे|

नारायण के सामने भी आरसीबी के गेंदबाज़ नौसिखिए नज़र आ रहे थे| 19 गेंदों में 50 रनों की पारी ने सुनील नारायण को पहले ही मैच में केकेआर का चेहता खिलाड़ी बना दिया है| नितीश राणा, सुनील नारायण और रोबिन उथप्पा से पार पाने के लिए धोनी नयी रणनीति के साथ मैदान में उतर सकते है|   

टीमें : 

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डुप्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमारन ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, के.एम. आसिफ, एन. जगादेसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चेतन्य बिश्नोई. 

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरेन. 

 
 

By Akshit vedyan - 10 Apr, 2018

    Share Via