चेन्नई सुपरकिंग्स को जोरदार झटका, केदार जाधव हुए आईपीएल से बाहर

केदार जाधव| IANS

चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल-11 के अपने दूसरें मैच से पहले जोरदार झटका लगा है| आज अपने घेरुलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी लेकिन इस टीम के साथ आल-राउंडर केदार जाधव नहीं होंगे|

आपको बता दे कि केदार जाधव ग्रेड टू हैमस्ट्रिंग( घुटने के पीछे की नस खीचना) के कारण आईपीएल से बाहर हो गए है|  

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-11 का अपना पहला मैच मुंबई इंडियनस के खिलाफ खेला था, जिसमे उसे जीत हासिल हुई थी| केदार जाधव को उसी मैच के दौरान यह परेशानी का सामना करना पड़ा था|

मुंबई के खिलाफ जब चेन्नई लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो केदार जाधव नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने आये, लेकिन वह बल्लेबाज़ी के दौरान काफी असहज महसूस करने के बाद रिटायर हर्ट हो गए थे| इसके बाद वह चेन्नई का नौवा विकेट गिरने के बाद फिर से मैदान में आये थे| उस समय चेन्नई को एक ओवर में सात रन चाहिए थे|

 
 

By Akshit vedyan - 10 Apr, 2018

    Share Via