भारत में आईसीसी बैठक के लिये पीसीबी अधिकारियों को प्राप्त हुआ वीजा

कोलकाता में 22 अप्रैल को होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में भाग लेने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी और मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद को वीजा जारी करवा दिया गया है | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही थी, कि पीसीबी के अधिकारियों को आईसीसी बैठक के लिये भारतीय वीजा हासिल करने के लिये काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई के सहयोग के बाद इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने वीजा जारी करवा दिया हैं |

पीसीबी के सूत्रों ने बताया हैं कि, ‘‘सेठी और सुभान बैठक में शामिल होने के लिए  21 अप्रैल को कोलकाता के लिये रवाना होंगे, जहाँ पाकिस्तान के सुरक्षा इंतजामात तथा लाहौर और कराची में पीएसएल मैचों और वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 श्रृंखला के आयोजन पर चर्चा की जाएगी |"

सूत्र ने आगे बताया हैं कि, "सेठी अन्य बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए बैठकों में शामिल होंगे, ताकि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान में भेजने के लिए आश्वस्त कर सके |" साथ ही आईसीसी की बैठक पाकिस्तान और भारतीय बोर्ड के अधिकारियों को मौजूदा संबंधों पर विचार करने की इजाजत भी देगा |

सेठी ने वीजा जारी करने की पुष्टि की हैं और कहा कि शुरूआत से ही यह आईसीसी की ज़िम्मेदारी थी |उन्होंने आगे कहा हैं कि वह आईसीसी से अगले साल लाहौर में अपनी बोर्ड की बैठक करने के लिए अनुरोध करेंगे |

उन्होंने कहा हैं कि, "आईसीसी की वार्षिक बैठक जून में डबलिन में होगी और अक्टूबर में वेस्टइंडीज में एक और बैठक का आयोजन होगा | हम आईसीसी के सदस्यों से अगले साल पाकिस्तान में अपनी अगली बैठक करने के लिए अनुरोध करेंगे |"

 
 

By Pooja Soni - 10 Apr, 2018

    Share Via