युवराज सिंह मैच के दौरान केएल राहुल और उनके रिकॉर्ड से थे परेशान

केएल राहुल | IANS

आईपीएल 11 के दूसरे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने ऐसी तूफानी पारी खेली, कि आईपीएल ने नया इतिहास ही रच डाला |

राहुल ने सिर्फ 14 गेंद पर अर्द्धशतक लगते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया | इससे पहले आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉ़र्ड संयुक्त रूप से सुनील नारायण और युसूफ पठान के नाम था |

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में बात करते हुए राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन पर अपनी खुशी जाहिर की | उन्होंने यह भी कहा कि T20 का रिकॉर्ड तोड़ने पर, विशेष रूप से एक टेस्ट खिलाडी के रूप में ब्रांडेड होने के बाद, ज्यादा ख़ुशी हो रही हैं | सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि, "जी हां, ये अच्छा लग रहा है | कई सालों तक मैं एक 'टेस्ट क्रिकेटर' के रूप में एक ट्रेड-मार्क बना हुआ था,  इसलिए मेरे लिए यहाँ इतिहास बनाना और रिकॉर्ड तोडना अच्छा है | मुझे खुशी हो रही है और उम्मीद है कि, मैं इसे आगे भी जारी रख सकता हूँ |"

रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा हैं कि उन्हें अपने अर्द्धशतक तक पहुंचने के बारे में पता ही नहीं चला था | साथ ही उन्होंने इस रिकॉर्ड के बारे में युवराज सिंह के साथ थोड़ी बातें भी की थी | जैसे राहुल के आउट होते ही युवी बल्लेबाज़ी करने आये तो, उन्होंने राहुल से कहा कि वह अपने 12 गेंद के अर्धशतक के रिकॉर्ड के बारे में थोड़ा चिंतित हैं | युवराज ने साल 2007 में डब्ल्यूT20 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था, जो कि अभी तक का सबसे तेज T20 अर्धशतक है |

राहुल ने कहा कि, "ये रिकॉर्ड बनाना वाकई में शानदार है | मुझे सचमुच में नहीं पता था कि मैंने रिकार्ड बनाया हैं या अर्धशतक बनाया है | मैं सिर्फ गेंदबाज़ के हाथो से गेंद बाहर आने का इंतजार कर रहा था और मैं उस पर प्रहार कर रहा था, इसलिए एक बार जब मैं वहां गया और सब लोगो ने ताली बजाना शुरू कर दी, तब मुझे पता चला कि मैंने अर्धशतक बनाया हैं | जब युवी (युवराज सिंह) बल्लेबाजी करने आए, तो उन्होंने मुझसे कहा कि, 'मैं थोड़ा सा चिंतित था, कि कही तुम मेरे 12 गेंद में अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने तो नहीं जा रहे हो |"

 
 

By Pooja Soni - 09 Apr, 2018

    Share Via