ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए मुफ्त में खेलने के लिए तैयार है माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क| Getty images

ऑस्ट्रेलिया टीम अपने तीन बेहतरीन खिलाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के बाद बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही है| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और बेनक्राफ्ट को क्रमश: एक साल और नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था| 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस संकट से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया टीम की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है| उन्होंने ऑस्ट्रलियाई टीम प्रबंधन से खुद को मुफ्त में खिलाने कि अपील की है|

क्लार्क ने कहा कि ‘मैंने कभी उम्र की परवाह नहीं की। ब्रेड हॉग तो 45 साल की उम्र में भी खेले। मैं इस नंबर के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं पूरी से फिट हूं। मेरे आने से युवा खिलाडि़यों को फायदा मिलेगा।‘

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया के उन्होंने अपना सन्देश सीए के एग्जीक्यूटिव जेम्स को भेज दिया है| लेकिन अभी सीए कि तरफ से कोई प्रतिकिर्या नहीं मिली है|

बॉल टेम्परिंग मामले में क्लार्क ने स्टीव स्मिथ की कड़ी निंदा की थी| उन्होंने कहा था के स्मिथ ने इस तरह का कृत्य कर पूरी टीम और ऑस्ट्रेलिया को शर्मसार किया है| क्लार्क का यह भी कहा कि वह नहीं चाहते के ऑस्ट्रेलिया का वही हाल हो जों वेस्टइंडीज का हुआ है| माइकल क्लार्क ने 2015 में अपने 115वें मैच के बाद संन्यास ले लिया था|

 
 

By Akshit vedyan - 09 Apr, 2018

    Share Via