स्मिथ और वार्नर की कमी से उबरकर भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद

photo credit: IANS

आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा | यह दोनों टीम अपने-अपने कप्तानो स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) की कमी से उबर कर मैदान पर उतरेंगी|

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने भी आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था | 

डेविड वार्नर के निलंबन के बाद केन विलियमसन को हैदराबाद की कप्तानी सौपी गयी | वही स्मिथ की अनुपस्थिति में राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गयी | इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की कमी वैसे तो कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन अगर काग़ज़ पे टीम की बात करे तो दोनों टीमें काफी संतुलित नज़र आ रही है| 

इस बार नीलामी में सनराइजर्स जहां अपने कई खिलाड़ियों को बरकरार रखने में कामयाब रही, वही नीलामी में में अपने पिछले रिकॉर्ड की उलट राजस्थान ने इस बार नीलामी में काफी पैसा खर्च किया है|

राजस्थान ने बेन स्टोक्स (12.5 करोड़ रुपए) और जयदेव उनादकट (11.5 करोड़ रुपए) जैसे खिलाड़ियों को खरीदा और इस बार नीलामी में सबसे अधिक पैसे खर्च करने वाली टीम भी बन गयी|

रॉयल्स ने ससेक्स के हरफनमौला खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (7.2 करोड़ रुपए) और कर्नाटक के के.गौतम (6.2 करोड़ रुपए) जैसे नए खिलाड़ियों पर भी काफी पैसे खर्च किए | टीम में बिग बैश लीग (बीबीएल) स्टार डार्सी शॉर्ट और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन भी शामिल हैं जिन्हें स्मिथ की जगह टीम में शामिल किया गया है|

टीम प्रबंधन ने इस बार काफी पैसे खर्च किए हैं और वह अपने निवेश से मैदान में अच्छे नतीजे मिलने की उम्मीद कर रहे होंगे| 

सनराइजर्स हैदराबाद जिसने 2016 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था, उसका शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम काफी कमजोर दिखाई पड़ रहा है, लेकिन एलेक्स हेल्स अपने जोड़ीदार शिखर धवन के साथ अच्छी शुरुआत करने में कामयाब हो सकते है |

अगर बात करे गेंदबाजी की तो हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण काफी जोरदार नज़र आ रहा है जिसमे गत वर्ष के पर्पल कैप विजेता भुवनेश्वर कुमार के साथ संदीप शर्मा विरोधी टीम को चुनौती देते नज़र आयेंगे |

जबकि स्पिन विभाग में अफगानी स्पिनर राशिद खान और बांग्लदेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन नज़र आयंगे| 

टीमें : 

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, धवल कुलकर्णी, आर्यमान बिरला, जोफ्रा आर्चर, बेन लॉफलिन, अनुरीत सिंह, दुश्मान्था चमीरा, ज़हीर खान, मिधुन एस, अंकित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जतिन सक्सेना, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरोर।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, राशिद खान, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), संदीप शर्मा, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्राथवेट, युसूफ पठान, मोहम्मद नबी, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, बिलि स्टानलेक, बिपुल शर्मा, मेहेदी हसन, रिकि भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल।

 
 

By Akshit vedyan - 09 Apr, 2018

    Share Via