नए कप्तान दिनेश कार्तिक ने दिया केकेआर को जीत का तोहफा

photo credit: IANS

सुनील नारायण की 19 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी के बदौलत केकेआर ने आईपीएल के 11वें संस्करण के अपने पहले मैच में आरसीबी को चार विकेट से हराया|

केकेआर के नए कप्तान दिनेश कार्तिक और नितीश राणा ने भी उम्दा पारी खेली| आरसीबी के 177 रन के लक्ष्य को सुनील नारायण की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने 7 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया| नितीश राणा (34) और दिनेश कार्तिक (35) के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रन कि साझेदारी की|

लक्ष्य का पीछे करने उतरी केकेआर की टीम को सुनील नारायण ने तूफानी शुरुआत दिलाई| नारायण ने यजुवेंद्र चहल के मैच के पहले ही ओवर में पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ अपने इरादों से आरसीबी के गेंदबाजों को आगाह कर दिया था|

नारायण ने वाशिंगटन सुंदर के ओवर में तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़ कर 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया| उसके बाद उमेश यादव ने नारायण को बोल्ड किया| नारायण ने अपनी 19 गेंदों की पारी में पांच छक्के लगाये और चार चौके लगाये|

इससे पहले आरसीबी ने ए बी डीविलियर्स (44), ब्रेंडन मैकुलम (43) और मंदीप सिंह (37) की पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 176 रन बनाये| कप्तान विराट कोहली ने काफी धीमी पारी खेली और 33 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की बदौलत 31 रन बनाये| आपको बता दे कि नितीश राणा ने ए बी डीविलियर्स और कोहली को 15वें ओवर लगातार दो गेंदो पे पवेलियन भेज कर आरसीबी को दोहरा झटका दिया| नितीश राणा ने 11 रन देकर 2 विकेट भी चटके|

 
 

By Akshit vedyan - 09 Apr, 2018

    Share Via