साल 2008 से अब तक आईपीएल में कोई नहीं तोड़ पाया सचिन का यह रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियन्स

क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर को रिकॉर्ड मशीन कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, सचिन के नाम बल्लेबाज़ी में ढेरो रिकॉर्ड दर्ज है|

क्रिकेट के इस भगवान ने आईपीएल में भी अपने बल्ले से ढेर सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये है| सचिन पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने इस लीग में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी| 

हालांकि बहुत कम लोग यह जानते है के सचिन ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि आईपीएल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है| सचिन के नाम आईपीएल में किसी एक मैच में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड भी है| यह करिश्मा करने वाले सचिन पहले ऐसे खिलाड़ी है| सचिन ने आईपीएल में कोलकाता राइडर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था|

मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने वाले सचिन ने सलमान बट, रिद्धिमान साहा, अजीत आगरकर और शोएब अख्तर के कैच लपके थे| कोलकाता की टीम इस मुकाबले में महज 67 रन पर सिमट गई थी| यह आईपीएल के इतिहास का पांचवां सबसे न्यूनतम स्कोर भी है|

सचिन के बाद डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के तीसरे और जैक कैलिस ने चौथे सीजन में एक ही मैच में चार-चार कैच लपककर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी| हालांकि, आईपीएल के 10 सीजन होने के बाद भी कोई खिलाड़ी सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहा है|   
 

 
 

By Akshit vedyan - 07 Apr, 2018

    Share Via