मुनाफ पटेल ने अपने ऊपर लगे फिक्सिंग के आरोपों को किया ख़ारिज

हाल ही में अनुभवी भारतीय खिलाडी मुनाफ पटेल एक अवांछित विवाद की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे |

कुछ रिपोर्टों ने दवा किया था कि तेज गेंदबाज एक सट्टेबाजी संघ से जुड़े हुए हैं | कथित तौर पर, मुनाफ को एक संगठित क्रिकेट रैकेट में जोड़ा गया था | साल 2017 में जयपुर में T20 लीग खेली गई थी | इससे पहले टूर्नामेंट में मुनाफ की भागीदारी का कोई उल्लेख नहीं था |

हालांकि, राजस्थान पुलिस अपराध जांच विभाग (सीआईडी) और भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी की हालिया जांच के दौरान मुनाफ पटेल का नाम मीडिया के सामने आया था | IBTimes की हाल ही की रिपोर्टों के अनुसार मुनाफ एक निजी T20 लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जिसे राजपूताना प्रीमियर लीग के नाम से भी जाना जाता हैं |

ये लीग बीसीआईआई और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाइयों की नज़रो आई थी | मीडिया के सामने आने के बाद एसीयू ने अपनी खोज शुरू कर दी थी | जिसके बाद मुनाफ ने लीग से जुड़े अपने संपर्को की सभी रिपोर्टों को ख़ारिज कर दिया है और  उन्होंने कहा हैं कि स्थानीय टूर्नामेंट में मैचों को फिक्स करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की कोई ज़रूरत नहीं है |

Times Now की रिपोर्ट के अनुसार मुनाफ ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों की सफाई देते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है | जब उनसे यह पूछा गया कि आप उसकी ओपनिंग सेरेमनी में भी शामिल हुए थे? तो इस पर  मुनाफ ने कहा कि, “आप क्रिकेट को फॉलो करते हो, आपको ये पता होना चाहिए, कि जो आईपीएल में खेला हैं, जो देश के लिए खेला, वो राजपूताना में फिक्सिंग करेगा? इसमें क्या बड़ी बात है | मुझे पैसे मिलेंगे, तो क्या मैं वहाँ नहीं जाऊँगा | अभी जब शाहरुख खान-सलमान खान आईपीएल में आएंगे तो क्या वे फ्री में आएंगे?, वे भी इसके लिए पैसे लेकर ही आएंगे |"

मुनाफ ने आगे कहा कि, "मेरी जिंदगी क्रिकेट के आस-पास ही है | और मैं क्रिकेट खेलने के अलावा और कुछ भी नहीं करता हूँ | अगर कोई मुझ पर आरोप लगा रहा हैं, तो फिर चाहे वो सीआईडी हो, या सरकार हो, मैं उन्हें नहीं छोड़ूँगा | न ही मैंने इसमें खेला हैं, और न ही मैं बुकी हूँ | इसलिए यहाँ ऐसे पुख्ता सबूत होने चाहिए, जिससे कि ये सब आरोप सामने आ रहे हैं | आपको मुझे कॉल करने की बजाय सीआईडी या पुलिस पुलिस को कॉल करके पूछना चाहिए, कि किस आधार पर वे मेरा नाम ले रहे हैं, जो कि सिर्फ उस सेरेमनी में आया था, लेकिन वह ना ही किसी को जानता है |"

 
 

By Pooja Soni - 06 Apr, 2018

    Share Via