शाहिद आफरीदी को अब मोहम्मद कैफ की आलोचनाओं का करना पड़ा सामना

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के कश्मीर मुद्दे पर किये ट्वीट के बाद वह एक-एक करके सभी भारतीय खिलाड़ियों का निशाना बनते जा रहे हैं |

हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर शाहिद आफरीदी ने एक ट्वीट किया था, जिसके बाद से वह मुश्किल में आ गए हैं | उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, "भारत में अधिकृत कश्मीर में मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक और भयानक है | दमनकारी शासक दृढ़ संकल्प और स्वतंत्रता की आवाज को दबाने के लिए निर्दोर्षों को मार रहे हैं | मैं हैरान हूँ, कि यूएन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं कहाँ हैं और वे इस खून-खराबे को रोकने के लिए कोई प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं |"

जिसके बाद अब पूर्व भारतीय खिलाडी मोहम्मद कैफ ने भी अफरीदी के इस ट्वीट की काफी आलोचना की हैं | कैफ ने आफरीदी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा हैं कि , “पैसा बोलता है | अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब भी आईपीएल खेल रहे होते, तो क्या तब भी आफरीदी ऐसे कि कमेंट करते |उन्हें उस कारण का विरोध करना चाहिए, जिस वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल नहीं खेल पा रहे हैं | पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान का अलगाववादियों को समर्थन, हम शांति और प्यार चाहते हैं लेकिन शांति दोतरफा रास्ता हैं |"

आफरीदी के इस ट्वीट को लेकर दिन-ब-दिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है | हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जताई थी |

 

 
 

By Pooja Soni - 05 Apr, 2018

    Share Via