सुरेश रैना ने मोर्ने मोर्केल को उनकी सेवानिवृति पर भेजा एक खास संदेश

मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने जोहानसबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हराकर इतिहास रच दिया हैं | इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम के तूफानी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने हमेशा के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया |

अफ्रीकी टीम ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया हैं | रनों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की ये सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत है |

साल 2006 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले मोर्केल ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की है | दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में चार विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 300वा विकेट लेते हुए  एक विशेष उपलब्धि हासिल की थी | आखिरी टेस्ट में मिली जीत के साथ ही उनके टीम के साथी खिलाड़ियों ने मोर्केल को आखिरी विदाई भी दी थी | जिसके बाद दुनिया भर के क्रिकेटरो ने मोर्केल को उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाये दी |

सुरेश रैना

जिसके बाद अब इस सूची में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी जुड़ गए हैं | रैना ने अपने ट्विटर पर मोर्न मोर्केल को एक बहुत ही सफल करियर पर ट्वीट कर बधाई दी | उन्होंने मॉर्केल को एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज के रूप में सराहा हैं | इसके अलावा, उन्होंने मॉर्केल के सफल कैरियर की तुलना उनके कद से की | साथ ही रैना उनके भविष्य के प्रयासो की भी कामना की हैं |   

 
 

By Pooja Soni - 04 Apr, 2018

    Share Via