बाबर आजम पहला T20 शतक बनाने से चूक जाने के बाद हैं निराश

कराची में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे T20 मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज़ को 82 रन से हराया | 

इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज़ में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज़ को अपने नाम कर लिया हैं | पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे, मध्य क्रम के बल्लेबाज़ बाबर आजम ने इस मैच में  नाबाद 97 रनो की पारी खेली | लेकिन फिर भी मैदान से वापस पवेलियन लौटते हुए वह निराश नज़र आये | 

वे एक पराजित खिलाड़ी की तरह नज़र आ रहे थे, जिसे कि विश्व कप से बाहर कर दिया हो | क्योकि आज़म ने केवल तीन रन शेष रहते हुए, अपना पहला T20 शतक बनाने से चूक गए थे | क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आज़म ने कहा हैं कि, "मैं बहुत उदास हूँ | मैं कुछ गेंदों से चूक गया (जिसकी वजह से वह अपना शतक पूरा कर सकते थे) | शोएब भाई के साथ मैंने चर्चा की थी, कि मुझे एक मौका (एक बड़े शॉट के साथ) लेना चाहिए, जिससे कि मैं अपना शतक पूरा करने का प्रयास कर सकता हूँ | लेकिन मैं कुछ गेंदों से चूक गया और इस मौके को गवां दिया |"  

हालांकि, आज़म ने कहा हैं कि यह उन बड़े स्कोर में से एक हैं, जिन्होंने उन्हें दूसरे T20 में 97 रनो की पारी खेलते हुए नाबाद रहने के लिए आत्मविश्वास दिलाया |

उन्होंने कहा, "मैंने पीएसएल में अर्द्धशतक बनाया था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरी टीम जीत नहीं पाई थी | हम यह कह सकते हैं कि हमारी गेंदबाजी ने भी इसमें अपनी भूमिका निभाई है, लेकिन मुझे उन रनों को बनाने से बहुत आत्मविश्वास मिला हैं | इसी आत्मविश्वास की वजह से आज मैं यहाँ इसे खुद पर लागू कर सका |"

उन्होंने आगे कहा कि, "मेरे कोच ने मुझे अपना प्राकृतिक खेल खेलने और अंत तक बल्लेबाजी करने का निर्देश दिया है | हमारी योजना यह है कि टीम मेरे चारों ओर खेलेगी | लेकिन जब मुझे लगेगा कि मुझे इसके लिए जाना हैं, तो मैं ये मौका जरूर लूँगा |"

साथ ही बहुत से लोग आजम की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ कर रहे हैं | हालांकि, उनका मानना हैं कि भारतीय कप्तान पूरी तरह से एक अलग लीग में हैं और दोनों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है | उन्होंने कहा हैं कि, "विराट कोहली एक दिग्गज खिलाडी है | मैं उसके पास कहीं भी नहीं हूँ | वह मुझसे बहुत आगे है |"

 
 

By Pooja Soni - 03 Apr, 2018

    Share Via