आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में चोटिल रणवीर सिंह की जगह रितिक रोशन कर सकते हैं परफॉर्म

चोट के कारण बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के ओपनिंग सेरेमनी में प्रस्तुति नहीं दे पाएंगे, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 7 अप्रैल को चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ओपनिंग गेम से पहले वानखेड़े  स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति के लिए सुपरस्टार रितिक रोशन को शामिल किये जाने पर विचार कर रहे हैं |  

CricketNext से बात करते हुए बीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हैं कि रितिक एक प्रबल परफ़ॉर्मर रहे हैं, हालांकि अभी तह इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि रितिक की इस ऑफर को स्वीकार करेंगे या नहीं |

अधिकारी ने कहा हैं कि, "बीसीसीआई दर्शकों को लुभाने के लिए रितिक के नाम पर विचार कर रहा है, जिससे कि उद्घाटन समारोह एक शानदार शो बन सके | रितिक जैसे कलाकार होने के बाद ही, हम इस बाधा से बाहर निकल सकते हैं | एक बार समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद ही, कुछ ही दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जानी चाहिए | यह दुख की बात है कि रणवीर को चोट लगी हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि वे जल्द जल्द से पूरी तरह से ठीक हो जाये |"  

साल 2015 में कोलकाता में आयोजित आईपीएल टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में रितिक ने परफॉर्म किया था | साथ ही इस साल की सेरेमनी में वरुण धवन, बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और परिणीति चोपड़ा भी परफॉर्म करेंगे |

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया हैं कि इन ओपनिंग सेरेमनी की योजना बनाते समय हर फैंस को ध्यान में रखते हुए ही विचार किया जाता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ किया जा रहा हैं, क्योंकि बोर्ड का मानना ​​है कि ये युवा कलाकार न सिर्फ युवा फैंस का दिल जीतेंगे, बल्कि घर बैठे दर्शकों को स्टेडियम में भी पहुचायेंगे |

उन्होंने कहा हैं कि, "वरुण, जैकलिन, परिणीति और तमन्ना कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं, जो ओपनिंग सेरेमनी में चार-चाँद लगाएंगे | इसके अलावा, प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए मीका और प्रभुदेवा भी इस सेरेमनी में शामिल होंगे | यह विचार न सिर्फ उन लोगों के लिए हैं, जो कि स्टेडियम में मौजूद होते हैं, बल्कि उन लोगो के लिए भी हैं जो घर बैठ कर इस मनोरंजक खेल को देखते हैं | "

 
 

By Pooja Soni - 02 Apr, 2018

    Share Via