डी'आरसी शॉर्ट पासपोर्ट की ग़लती की वजह से राजस्थान रॉयल्स शिविर में नहीं पहुंचे

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए अपनी तैयारिया शुरू कर दी हैं |  

साथ ही भारतीय भी इस शिविर में शामिल हो गए हैं, वही विदेशी खिलाडी भी धीरे-धीरे इस शिविर में पहुँच रहे हैं | लेकिन स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डी'आरसी शॉर्ट के आगमन में थोड़ा सा विलंब हो सकता है |

डी'आरसी का रविवार को जयपुर पहुँचना निश्चित था, लेकिन अब वे अगले हफ्ते के बाद ही रॉयल्स में शामिल हो सकते हैं, जिससे कि उन्हें 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मैच के लिए कुछ समय लगेगा | डी'आरसी इस साल बिग बैश लीग (10 खेल से 504 रन) के सर्वश्रेष्ठ रन-स्कोरर रहे हैं और रॉयल्स ने उन्हें 4 करोड़ रूपए में खरीदा था | 

हुआ ये कि डी'आरसी शॉर्ट ने अपना पासपोर्ट खो दिया था, जिसके बाद उन्होंने नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था | शॉर्ट के करीबी सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि नए पासपोर्ट को सही तरीके से नहीं भेजा गया था | उन्होंने कहा हैं कि "हवाई माल द्वारा पासपोर्ट भेजने की बजाय, उन्होंने सड़क माल से पासपोर्ट भेजा था | जिसकी वजह से देरी हुई और वह समय पर भारत में मौजूद नहीं हो पाए |" हालांकि, रॉयल्स इस मुद्दे को हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है |

सूत्र ने बताया हैं कि, "ईस्टर के बाद से चीज़े और भी विलंबित होती गई और ज्यादातर कार्यालय इस दिन बंद रहते हैं | साथ ही रॉयल्स टीम प्रबंधन भी इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 02 Apr, 2018

    Share Via