लक्ष्मण शिवारामकृष्णन ने खिलाड़ियों को मैदान पर बिना जेब वाले ट्राउजर पहनने का दिया सुझाव

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुए बॉल-टैंपरिंग की घटना एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, जो की ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं |

जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बॉल टैंपरिंग की पहचान के लिए पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवारामकृष्णन ने एक सुझाव दिया है | लक्ष्मण ने अनुरोध किया हैं कि मैदान में उतरते समय क्रिकेटरों को बिना जेब वाले ट्राउजर पहनने चाहिए |

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी की क्रिकेट कमिटी के पूर्व सदस्य शिवा का मानना है कि बिना जेब वाले ट्राउजर से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि क्रिकेटर अपने साथ मैदान में कोई भी ऐसी चीज नहीं ले जा पाएंगे, जिससे कि गेंद से छेड़छाड़ की जा सके | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टैंपरिंग के विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को 1-1 साल के लिए बैन कर दिया हैं |

शिवा ने कहा हैं कि, "मैं सभी क्रिकेटरों को मैदान में बिना जेब वाले ट्राउजर पहने हुए देखना चाहता हूँ |किसी भी खिलाडी को मैदान में जेब की क्या जरूरत है? आज कल जब भी किसी क्रिकेटर को किसी भी चीज़ की जरूरत होती है, तो अंपायर उसे ड्रिंक्स और अन्य चीजों की इजाजत देता हैं | आपको 12वां या 13वां खिलाड़ी ये सभी चीजें उपलब्ध कराता ही है |"

साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट कमेटी में शिवरामकृष्णन को एक खिलाड़ी के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया था | पूर्व क्रिकेटर ने यह भी उल्लेख किया था कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिप वाली जेब की अनुमति नहीं दी थी | जिसके बाद आईसीसी ने इसे बंद करवा दिया था, क्योकि यह जानकारी मिली थी कि कुछ क्रिकेटर उससे बॉल-टैंपरिंग कर सकते हैं |

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर ने कहा हैं कि, "मैंने आईसीसी क्रिकेट कमेटी में अपने कार्यकाल के दौरान इस पर रोक लगवाई थी | आईसीसी की क्रिकेट कमेटी इस मुद्दे को भी संबोधित करेगी और भविष्य में क्रिकेटरों की पीढ़ी के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण देगी |"

 
 

By Pooja Soni - 02 Apr, 2018

    Share Via