जैक कैलिस ने बॉल टेम्परिंग विवाद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंखें खोलने वाली घटना बताया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर जैक कैलिस ने कहा है कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल-टैम्परिंग की घटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के लिए आंखें खोलने वाली घटना हैं |

आईएएनएस की रपोर्ट के अनुसार आईपीएल के 11वें सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच कैलिस ने टीम की जर्सी लॉन्च के कार्यक्रम के दौरान कहा है कि, ‘‘पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ हैं, वह काफी सुर्खियों में रहा हैं | शायद इसने सभी लोगों का बहुत समय लिया हैं |"

कैलिस ने कहा कि, "इस घटना ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को जागरूक कर दिया हैं कि जो कुछ भी आप करते हो, उसे लेकर आपको सतर्क रहना चाहिए | इसलिए मैं ये कहना चाहूँगा, कि यह आंखें खोलने वाली एक बड़ी घटना होगी |" 

इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया हैं, वही कैमरन बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए | इन तीनों खिलाड़ियों ने इस अपराध को स्वीकार भी कर लिया था | साथ ही इस साल आईपीएल में स्मिथ और वार्नर के खेलने पर भी बैन लगाया गया हैं |केकेआर के मुख्य कोच कैलिस ने अपनी टीम से बेहतरीन, लेकिन पाक साफ प्रदर्शन करने की मांग की हैं |

उन्होंने कहा हैं कि, ‘‘मैं इस घटना के बारे में और कुछ भी नहीं कहना चाहता हूँ, लेकिन मुझे लगता है कि ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी के लिए आंखें खोलने वाली घटना है | इस मैच के बाद हें यह सुनिश्चित करने की बहुत ही ज्यादा जरूरत है कि सभी खिलाडी साफ़ भावना और सही तरीके से क्रिकेट खेलें |"

42 वर्षीय कैलिस, जिन्होंने 166 टेस्ट मैचों और 328 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए लाल गेंद के क्रिकेट में 13,000 से भी अधिक रन बनाए हैं और 292 विकेट भी लिए हैं, ने कहा हैं कि केकेआर में तनाव हमेशा कड़ी मेहनत करने पर रहा है, लेकिन यह एक उचित तरीका हैं |
 
ऑल-राउंडर ने कहा कि, "मैं अपने खिलाड़ियों पर क्या दबाव डालना चाहूँगा कि जिससे कि हम इस खेल को कठिनता से खेलें, लेकिन हम एक साफ़ खेल खेलते हैं | मैं केकेआर को खेलता हुआ देखना पसंद करता हूँ और इसी तरह से हम अतीत से खेलते हुए आ रहे हैं |"  

केकेआर 8 अप्रैल को ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच खेलकर आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत करेगा |  

 
 

By Pooja Soni - 02 Apr, 2018

    Share Via