स्टीव स्मिथ के समर्थन में सामने आया बॉलीवुड का ये लोकप्रिय अभिनेता

लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, बॉल-टैम्परिंग मामले में बैन का का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के समर्थन में सामने आये हैं और साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से उनकी इस गलती के लिए स्मिथ को माफ़ करने का आग्रह भी किया  हैं |

गुरुवार को सिडनी में हुए संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ ने इस पुरे मामले की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी, जिसके बाद वे भावुक होते हुए रो पड़े थे | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में स्मिथ को दोषी पाते हुए उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है | इसके पहले भी दक्षिण अफ्रीका में भी स्मिथ ने इस पूरी घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर ही ली थी |

जिसके बाद गुरुवार की रात वरुण ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने स्मिथ की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, "स्मिथ को माफी मांगता हुआ और रोता हुआ देख काफी दुख हो रहा हैं | मुझे विश्वास है कि फैंस उन्हें जरूर माफ कर देंगे | मैं प्रार्थना करूँगा, कि वह इस दुख से बाहर निकलकर एक बेहतर खिलाड़ी बनें | वह जिस मानसिक आघात से गुजर रहे हैं, मैं ये कह सकता हूँ, कि वह किसी भी बैन से बड़ा हैं |"

बॉल-टैम्परिंग विवाद में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए स्मिथ ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की अपनी कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था | स्मिथ के साथ ही इस मामले में टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगाया है और वार्नर ने भी अपनी उप-कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया हैं |

स्मिथ ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि,  “बॉल टैंपरिंग के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूँ और इसकी पूरी जिम्मेदारी केवल मेरी हैं | यह मेरे नेतृत्व की विफलता है |” इस दौरान स्मिथ खुद को संभाल नहीं पाये और भावुक होते हुए रो पड़े |"

रोते हुए स्मिथ ने आगे कहा कि, "मेरी कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ हैं | मैं आपको आश्वस्त करता हूँ,  कि यह गलती दोबारा कभी नहीं होगी | मैं आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का कप्तान था | ये पूरी घटना मेरे सामने हुई | इस पूरी घटना की पूरी जिम्मेदारी मैं अपने ऊपर लेता हूँ |"

जिसके बाद जोहानसबर्ग में चौथे टेस्ट मैच के लिए टिम पेन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया | फिलहाल तो जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं |


 

 
 

By Pooja Soni - 31 Mar, 2018

    Share Via