वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, स्टीव स्मिथ का न्याय इस तरह से नहीं किया जा सकता


भारत के महान बल्लेबाज़ और सनराइज़र्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा हैं कि सिडनी में लौटने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पूरी तरह से टूट गए थे, जो कि काफी भयानक था और इस तरह से उनकी एक गलती पर उनका न्याय नहीं किया जा सकता हैं |

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया हैं कि, "स्टीव स्मिथ की ये भावुक तस्वीरें किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के लिए काफी भयानक है |"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में हुए बॉल-टैम्परिंग के मामले में स्मिथ, वॉर्नर और बॅनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ को एक मैच का बैन और मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्मानालगाया था | जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 75% मैच फीस का जुर्माना लगाया था |

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर पर 1 साल का बैन लगा दिया |जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया हैं | इस सुनवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच डैरेन लेहमैन को क्लीनचिट दी थी | इस सज़ा की घोषणा के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट मैच को बीच में ही छोड़ वापस अपने देश लोट आये थे | जहाँ एक प्रेस कॉंफ्रेस के दौरान स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे और क्रिकेट फैंस से अपनी गलती के लिए माफी भी माँगी |

 

 
 

By Pooja Soni - 30 Mar, 2018

    Share Via