हरभजन सिंह ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल के बैन के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की निंदा की

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में हुए बॉल-टैम्परिंग के मामले में आईसीसी ने गेंद के साथ छेड़छाड़ करने वाले कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना ही लगाया था, जिसके बाद भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने आईसीसी की आलोचना की थी |

और अब हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर 12 महीने के प्रतिबंध की घोषणा करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की निंदा की है | तीसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लगातार विवादों के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ है | 

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस में गेंद के साथ हुई छेड़छाड़ की बात को स्वीकार करते हुए, पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था | इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चारों ओर आलोचना हो रही है |

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर दिया था और उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया था | स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर  कैमरन बेनक्रॉफ्ट को आईसीसी ने 3 डिमेरिट अंक देते हुए, उनकी मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया था |

हालांकि सीए ने, अपनी आंतरिक जांच के बाद, स्मिथ और वार्नर को एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया हैं, जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीनों के लिए निलंबित किया हैं | 

सीए का यह फैसला शायद हरभजन को अच्छा नहीं लग रहा हैं और इसलिए उन्होंने आईसीसी की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि, "बॉल-टैम्परिंग के लिए एक साल का बैन? क्या ये मजाक है | किस तरह का अपराध किया हैं उन्होंने? खेल से किसी को एक वर्ष के लिए दूर रखना बिल्कुल ही बकवास है | यदि बैन 1 टेस्ट सीरीज़ या 2 के लिए लगाया जाता, तो तब तक तो ये ठीक हैं, लेकिन यह तो बेहूदा है | उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का बैन कम कर दे |"  

 

 
 

By Pooja Soni - 30 Mar, 2018

    Share Via