सचिन तेंदुलकर ने उत्तर कश्मीर के एक स्‍कूल के लिए सांसद निधि से दिये 40 लाख रुपये

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है |

एक सांसद रूप में सचिन ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास ( एमपीलैड) कोष से जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के स्कूल की इमारत निर्माण के लिए 40 लाख रुपए दिये हैं | साल 2007 में इस क्षेत्र के एकमात्र स्कूल इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला का निर्माण किया गया था, जिसमे कक्षा 1 से 10 तक के लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं | राज्य सभा सदस्य सचिन के कोष से यहाँ की 10 कक्षाओं, चार प्रयोगशाला, प्रशासनिक ब्लॉक, छह प्रसाधन और एक प्रार्थना हाल का निर्माण करवाया जाएगा |

तेंदुलकर ने डीएम और जिला कलेक्टर (मुंबई उपनगर जिला, जिला योजना समिति के कार्यालय) को लिखा गया पत्र पीटीआई के पास हैं | तेंदुलकर ने अपने इस पत्र में, उल्लेख किया है कि इंपीरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट दुर्गमुल्ला ने धन के लिए अनुरोध किया था और "अनुरोध की जांच होनी चाहिए |"

तेंदुलकर ने लिखा हैं कि, "इस पत्र की प्राप्ति के 75 दिनों के भीतर आगे की जाँच तकनीकी, वित्तीय और प्रशासनिक अनुमोदन के लिए जारी की जा सकती है | अगर वे एमपीएलएडी योजना के दिशानिर्देशों के अनुरूप अनुपालन कर रहे है, तो स्वीकृत पत्र अनुमोदित और पूरा किया जाना चाहिए |"

हाल ही में तेंदुलकर ने दक्षिण मुंबई के एक स्कूल के उन्नयन और कक्षाओं के निर्माण के लिए भी कोष दिया था | तेंदुलकर अब तक एमपीलैड कोष से देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल और शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी 20 परियोजनाओं में 7.4 करोड़ रुपये का कोष दे चुके हैं |

बतौर राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर का कार्यकाल पूरा हो चूका हैं | उनके कार्यकाल को लेकर बहुत से सवाल भी उठाये जा रहे थे | राज्यसभा में लगातार उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाये थे | हालांकि, सचिन ने कभी भी इन सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं दी | 

 
 

By Pooja Soni - 30 Mar, 2018

    Share Via