केशव महाराज और टेंबा बावुमा भारत के स्पिन शिविर का होंगे हिस्सा

Getty

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार(29 मार्च) को कहा हैं कि केशव महाराज और टेंबा बावुमा को 16 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया हैं, जो कि 28 अप्रैल से 6 मई तक मुंबई में एक स्पिन गेंदबाजी शिविर में हिस्सा लेंगे |

विस्डेन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के स्पिनर महाराज हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख स्पिनर के रूप में उभर के सामने आये हैं | उन्होंने 19 मैचों में 70 विकेट लिए हैं | वही 27 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज बावुमा ने 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उनका औसत 31.62 रहा हैं और इस दौरे से टर्निंग बॉल के खिलाफ उनके ज्ञान को आगे बढ़ाने की उम्मीद भी की जा रही हैं |

इन दोनों के अलावा ऑफ़ स्पिनर डेन पेडिट, बाएं हाथ के कलाई स्पिनर तबरेज़ शम्सी और दाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस्टियान जोनकर भी अपने चार कोचो मालीबॉन्ग मकाता, क्लाउड हेंडरसन, रसेल डोमिंगो और नील मैकेन्ज़ी के साथ भारत का दौरा करेंगे |

दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट के मैनेजर विन्नी बारनेस ने बताया हैं कि, "हमारी लगभग पूरी राष्ट्रीय टीम आने वालो महीनों में एशिया के दौरे पर होगी | इससे पहले इस शिविर में रहने वाले कई सीनियर खिलाड़ियों ने इसके मूल्य की सराहना की हैं और फिर से इसमें शामिल होने के लिए भी कहा है |"

 
 

By Pooja Soni - 30 Mar, 2018

    Share Via