सिकंदर रजा ने विश्व कप से बाहर होने के बाद जिम्बाब्वे के प्रशंसकों से मांगी माफ़ी

यूआएई ने ज़िंबाब्वे को 3 रनों से हरा कर विश्व कप से बाहर किया

सिकंदर रजा ने संयुक्त अरब अमीरात के हाथो मिली पराजय के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सभी प्रशंसकों, परिवारों और मित्रों से माफी मांगी है, जिन्होंने विश्व कप की सभी उम्मीदों को समाप्त कर दिया है |

साल 1983 से लगातार 9 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे शामिल हुई हैं, लेकिन अब 36 सालों के बाद पहली बार ज़िम्बाब्वे की टीम विश्व कप में खेलती हुई नज़र नहीं आएगी |

हालांकि, ज़िम्बाब्वे को यूएई से डकवर्थ-लुईस की मदद से तीन रनों से मिली हार से एक बड़ा झटका लगा हैं और आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने जीत हासिल कर विश्व कप में पहुंच गई हैं और 2015 के बाद 2019 में अफगानिस्तान अपना लगातार दूसरा विश्व कप खेलने जा रही हैं |

और रजा,जिन्होंने यूएई के खिलाफ 26 गेंदों 34 बनाये थे, ने सोशल मीडिया पर इस तरह की निराशा के लिए अपना दुःख व्यक्त किया हैं  | रजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया हैं |

 

 
 

By Pooja Soni - 24 Mar, 2018

    Share Via