क्रिस गेल ने विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई करने के बाद फैंस को भेजा एक खास संदेश

बुधवार को वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी विश्वकप क्वालीफायर में सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पांच रनों से मात देकर फाइनल में अपनी जगा पक्की कर ली हैं | साथ ही अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए भी उन्होंने क्वालीफाई कर लिया | 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने स्कॉटलैंड के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा | जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 35.2 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रन ही बनाये | लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और मैच को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका |

इस समय स्कॉटलैंड डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पांच रन से पीछे था, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को इस मैच में जीत हासिल हुई और उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया |

इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अपने फैंस को एक खास सन्देश भेजा | इसका एक वीडियो वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर पोस्ट किया हैं | इस वीडियो में गेल ने कहा हैं कि, “निश्चित रूप से, हमारा मिशन पूरा हुआ | ये हमारे लिए एक लम्बा सफर रहा हैं |  बारिश की वजह से खेल प्रभावित जरूर हुआ, लेकिन जीत जीत ही होती है |"

"मैं इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ | मैं एक और विश्‍वकप के लिए वेस्‍ट इंडीज टीम के क्‍वालिफाई करने पर बहुत खुश हूँ | अब बस मुझे खुद को फिट रखना है | हमारे पर एक युवा टीम है | मैं निश्चित रूप से ये कह सकता हूँ कि ये मेरा आखिरी वर्ल्‍ड कप होगा |"

 

 
 

By Pooja Soni - 22 Mar, 2018

    Share Via