सुनील गावस्कर ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए फडणवीस से की मुलाकात

The Hindu

बुधवार को महाराष्ट्र परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा हैं कि सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 24 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, अजिंक्या रहाणे, विनय कुमार, जसप्रीत बुमराह और विश्व कप जीतने वाली अंडर -19 टीम के कुछ सदस्य इस मैच में, दो टीम, जिनके नाम 'नो हॉर्न ओके प्लीज' और 'सड़क सुरक्षा' में खेलते हुए नज़र आएंगे |
 
मंत्री ने कहा हैं कि, "हर साल, 1.5 लाख से अधिक वाहन दुर्घटनाये होती हैं | गावस्कर ने सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ कर इसे रोकने में मदद करने के लिए इसमें शामिल हुए हैं |" वही गावस्कर ने कहा हैं कि क्रिकेट मैच सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता पैदा करने में मदद करेगा |

गावस्कर ने दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र विधान भवन का दौरा भी किया हैं, जहां राज्य विधान-सभा का बजट सत्र चल रहा है और फडणवीस और रावते से मुलाकात भी की | बैठक के बाद फडणवीस ने भी ट्वीट कर कहा हैं कि, "हॉर्न न बजाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |"

 
 

By Pooja Soni - 22 Mar, 2018

    Share Via