केसीए कोच्चि स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज के मैचों के आयोजन से पहले लेगा विशेषज्ञों की राय

बुधवार को ग्रेटर कोचीन विकास प्राधिकरण के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा हैं कि इस बार विशेषज्ञों से राय ली जाएगी कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फुटबॉल टर्फ को नुकसान पहुँचाये बिना क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकता है या नहीं |

यह सब स्टेडियम प्राधिकरण के स्वामित्व में है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को केरल क्रिकेट संघ (केसीए) और केरल फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों ने स्टेडियम के चेयरमैन सी.एन. मोहनन से मुलाकात की हैं | इस मुलाकात में नवंबर में स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाले वनडे मैच के आयोजन की संभावना पर चर्चा की गई हैं | नवंबर में केसीए कोच्चि में वनडे मैच की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं |

इसके पहले मंगलवार को दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी कहा था कि मैच के आयोजन से फीफा से मंजूरी प्राप्त विश्व स्तरीय फुटबॉल टर्फ को नुकसान पहुँच सकता है | इन दोनों ही महान हस्तियों ने तिरवंतपुरम मैच के आयोजन का अनुरोध किया था |

वही मोहनन ने कहा हैं कि, "हम इस स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के आयोजन की संभावनाएं तलाशने का प्रयास कर रहे हैं | विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा |"

 
 

By Pooja Soni - 22 Mar, 2018

    Share Via