तमीम इकबाल कराची के खिलाफ एलिमिनेटर के लिए टीम से हुए बाहर

तमीम इकबाल विश्व क्रिकेट में सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है | बांग्लादेशी क्रिकेटर ने हाल ही में संपन्न हुई निदास ट्रॉफी में भारत और मेजबान श्रीलंका के खिलाफ अपने मुख्य फॉर्म में नज़र आये हैं |

मौजूदा समय में 29 वर्षीय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे संस्करण में पेशावर जाल्मी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं | उन्होंने अपनी फ्रैंचाइजी के लिए पांच मैच खेले हैं और उसके बाद वे T20 त्रिकोणीय श्रृंखला में राष्टीय टीम को अपनी सेवाएं देने के लिए श्रीलंका पहुंच गए थे |

फिर भी, वह सरफराज अहमद के नेतृत्व वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ एलिमिनेटर के लिए पेशावर जाल्मी में वापस आ गए थे | उन्होंने डैरेन सैमी की नेतृत्व वाली टीम को 29 गेंदों पर 27 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत प्रदान की, जिसमे पांच चौके भी शामिल थे |
 
हालांकि, फ्रैंचाइजी को अब एक बड़ा झटका लगा हैं, क्योकि अब बांग्लादेशी बल्लेबाज़ अपने घुटने की चोट के कारण कराची किंग्स के खिलाफ आज के एलिमिनेटर के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे |

Dawn News की रिपोर्टों के अनुसार, सलामी बल्लेबाज अपने चोटिल घुटने के मेडिकल मूल्यांकन के लिए बैंकॉक जाएँगे | हालांकि, वह अभी अभी कराची में फाइनल के लिए वापसी कर सकते है, लेकिन ऐसा तभी हो सकता हैं जब जाल्मी रविवार के खेल के लिए क्वालीफाइ कर ले तो |

 

 
 

By Pooja Soni - 21 Mar, 2018

    Share Via