विजय शंकर को ख़राब प्रदर्शन की वजह से प्रशंसकों के गुस्से का करना पड़ा सामना

AP

दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी की मदद से भारत ने बांग्लादेश को फाइनल में चार विकेट से हराकर निदास ट्राफी के खिताब को अपने नाम कर लिया हैं | 

कार्तिक ने बांग्लादेशी फैंस का दिल उस समय तोड़ दिया, जब उन्होंने सौम्या सरकार की आखिरी गेंद में छक्का मार कर अपनी टीम को शानदार जीत हासिल कराई | कार्तिक ने ये अविश्वसनीय कारनामा कर, पूरे भारत में एक उत्साह की एक लहर जगा दी |

हालांकि, इस आनन्द के बीच, एक क्रिकेटर को भारतीय प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ा | फाइनल में अपनी सुस्त पारी के लिए प्रशंसकों ने विजय शंकर की काफी आलोचना की, जिससे की भारत लगभग ये मैच हार ही चुका था |

शंकर को कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन मैच की बड़ी गेंद पर शॉट मारकर मैदान से बाहर होने से पहले, उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ 17 रन  ही बनाये थे | विजय ने 18वें ओवर की पहली 4 गेंदें डॉट खेली थी | इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर 1 ही रन लिया | इसके बाद आखिरी गेंद पर दबाव में शॉट खेलने के चक्कर में मनीष पांडे मैदान से बाहर हो गए |

इसके बाद 19वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक ने उस ओवर में कुल 22 रन बनाये | भारत को जब आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 12 रन चाहिए थे, तो  20वें ओवर में स्ट्राइक विजय के पास थी | पहली गेंद वाइड गई | लेकिन विजय शंकर ने फिर एक गेंद खाली ही जाने दी | इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन बनाया | 

इसके बाद तीसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लेकर विजय को स्ट्राइक दी | हालांकि चौथी गेंद पर विजय ने चौका लगाया, लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पर वे आउट हो गए | आखिरी गेंद पर जब 5 रन चाहिए थे, तो स्ट्राइक कार्तिक के पास थी | जीत के लिए या तो एक छक्के की जरूरत थी, या फिर टाई के लिए एक चौके की | लेकिन कार्तिक ने छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया |

 

 
 

By Pooja Soni - 19 Mar, 2018

    Share Via