शाकिब अल हसन को निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में श्रीलंका के प्रशंसकों ने किया परेशान

AFP

रविवार को भारत के खिलाफ 4 विकेट से मिली हार के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन आर प्रेमदासा स्टेडियम में भीड़ दवारा किये शोरगुल से भड़क उठे थे |

टाॅस हारकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का प्रस्ताव मिला | शब्बीर रहमान के 77 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने भारत के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा | लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया के शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई | धवन के बाद रैना आउट होे गए, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी फाॅर्म को बरकरार रखते हुए 56 रनों का पारी खेली | आखिर दो ओवरों में दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में बात करते हुए शाकिब ने कहा हैं कि उन्होंने भीड़ से किसी भी तरह के समर्थन की उम्मीद नहीं की थी |

कप्तान ने कहा कि, "हम ने समर्थन के लिए भीड़ से किसी भी तरह की उम्मीद नहीं की थी | हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे | यदि उन्होंने हमारा समर्थन किया होता, तो यह शायद अच्छा होता, लेकिन ये हो सकता था | हम इस बारे में चिंतित नहीं थे कि कौन किसका समर्थन कर रहा हैं | हमारे लिए मैदान पर कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना ही महत्वपूर्ण था |"

ब्रेक के दौरान, श्रीलंका के बहुत से प्रशंसकों ने बांग्लादेश टीम का मजाक उड़ाते हुए नागिन डांस किया था | इस मैच के दौरान कुछ बांग्लादेशी प्रशंसकों को छोड़कर, अधिकांश श्रीलंकन प्रशंसकों ने भारतीय टीम का समर्थन किया |

श्रीलंका के खिलाफ खेल में बांग्लादेश की टीम ने जिस तरह का व्यवहार किया उसकी काफी आलोचना भी की गई थी |

 
 

By Pooja Soni - 19 Mar, 2018

    Share Via