पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या ने बांग्लादेशी टीम के व्यवहार को बताया 'थर्ड क्लास'

सनथ जयसूर्या

शुक्रवार को कोलंबो में खेले गए मैच में बांग्लादेश की टीम ने जिस तरह से श्रीलंका को उसी के घर में मात दी हैं, उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने जीत के बाद जिस तरह का व्यवहार किया, उसके बाद क्रिकेट की दुनिया में वे कई दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं |

कई पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर फटकार लगाई है | फाइनल में पहुंचने के लिए खेला गया छठा मुकाबला अपने गलत कारणों के लिए ज्यादा चर्चा में रहा हैं | मैच में कई ऐसे मौके आये जब दोनों टीमों के बीच गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला |

मैच के आखिरी ओवर में में बांग्लादेश-श्रीलंका की टीमें आमने-सामने आ गईं | यहाँ तक कि बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम को चिढ़ाने के लिए मैदान पर नागिन डांस भी किया और अब उनपर जीत का जश्न मानने के दौरान तोड़फोड़ करने का आरोप भी लगाया जा रहा हैं | 

दरअसल एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमे यह बताया जा रहा हैं कि जीत का जश्‍न मनाते वक्‍त शुक्रवार देर रात को ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़े गए हैं | ग्राउंड स्‍टॉफ को जब इस घटना का पता चला तो उन्‍होंने तुरंत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड व अन्‍य पदाधिकारियों को सूचित किया | हालांकि अभी तक ये स्‍पष्‍ट नहीं हुआ हैं कि ये काम बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों ने ही किया है की नहीं |

आईसीसी ने ग्राउंड स्‍टॉफ को मैदान पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए कहा गया है | जिसके बाद ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि ये काम किसने किया हैं | 

जिसके बाद बांग्‍लादेश की टीम की जमकर आलोचना की जा रही हैं | और अब इस मुद्दे पर श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने ट्विटर पर अपना गुस्सा व्यक्त किया हैं | साथ ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम के टूटे हुए शीशों की तस्वीर भी शेयर की हैं | यहाँ तक की उन्होंने बांग्लादेशी टीम की इस हरकत को 'थर्ड क्लास' कहा हैं | लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया |

 

 
 

By Pooja Soni - 17 Mar, 2018

    Share Via