तमीम इकबाल ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ रिश्तों पर दिया बड़ा बयान

कोलंबो में खेले गए त्रिकोणीय T20 सीरीज के छठे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है | जिसके बाद अब फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को भारतीय टीम का सामना करना होगा |

सेमीफाइनल मैच में दोंनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कई बार आपसी गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला | ड्रिंक्स के दौरान बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी श्रीलंकाई फील्डर्स से उलझ पड़े |इसके बाद दूसरी बार मैच के आखिरी ओवर में गलत अपायरिंग की वजह से शाकिब अल हसन भड़क उठे, जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजों को मैदान छोड़कर वापस आने को कहा |

हुआ ये कि मैच के आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीतने के लिए 12 रन की जरुरत थी | 20वें ओवर में एक बहुत बड़ा विवाद हुआ, जिसमे अंपायर के नो बॉल नहीं देने के कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस आने को कहा था, लेकिन कुछ देर बाद मुकाबला फिर से शुरू हो गया और दूसरी गेंद पर बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफ़िज़ुर रहमान आउट हो गए। हालांकि अगली ही गेंद पर महमदुल्लाह ने चौका लगाकर टीम को मैच में वापस ले आये | वहीं पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने टीम को शानदार जीत हासिल कराई |

हालाँकि आखिरी ओवर में जिस तरह से दोनों टीमों के बीच ये विवाद हुआ, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था | मैच के बाद बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया |

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही भावनात्मक रूप था और उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है | तमीम ने कहा हैं कि, "यह बहुत ही भावुक था | हमने देखा कि लेग अंपायर ने नो बॉल का सिग्नल दिया और इसलिए हम शिकायत कर रहे थे | जिससे की भ्रम पैदा हो गया था |"

उन्होंने कहा कि, "यह एक जेंटलमैन गेम हैं | जिसमे सभी खिलाड़ियों का व्यवहार अच्छा होना चाहिए, खासकर कि हमारी टीम का | हमे इसे अच्छी तरह से कर सकते थे | श्रीलंकाई खिलाडी हमारे दोस्त हैं | उनके साथ हमारा किसी तरह का झगड़ा नहीं था | मुझे नहीं लगता कि इस घटना की वजह से कुछ भी बुरा प्रभाव उत्पन्न होगा | हमें बस लेग अंपायर के फैसले से आपत्ति थी |"

तमीम ने आगे कहा कि, "आखिरी छह ओवर अविश्वसनीय थे | मैं बहुत कुछ भूल गया था | मुझे लगता हैं कि मुझे थोड़ी देर और वह रहना चाहिए था, लेकिन अंत में हम ने जीत हासिल की | हमने कोच द्वारा बनाई गई योजनाओं को अंजाम दिया | थिसारा और कुशल ने शानदार बल्लेबाजी की | उन्होंने हमें एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन हम भी इसके लिए अच्छी तरह से तैयार हुए थे |"


 

 
 

By Pooja Soni - 17 Mar, 2018

    Share Via