आईपीएल में पानी की बर्बादी को लेकर एनजीटी ने केंद्र सरकार और बीसीसीआई से मांगा जवाब

आईपीएल मैचों के दौरान पानी की काफी बर्बादी होती हैं जिसे ध्यान में रखते हुए राजस्‍थान के अलवर के रहने वाले हैदर अली ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल में आईपीएल में पानी की बर्बादी को लेकर एक याचिका लगाई है |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार हैदर ने एनजीटी के सामने अपनी याचिका में कहा है कि आईपीएल मैचों के दौरान रोजाना लाखों लीटर पानी की बर्बाद होता है | मैदान में बहुत पानी का उपयोग किया जाता है | इस याचिका पर एनजीटी ने  केंद्र सरकार, बीसीसीआई को नोटिस जारी करते हुए अगली तारीख तक अपने जवाब दाखिल करने  को कहा है |

जस्टिस जावेद रहीम की अध्यक्षता वाली बैंच ने जल संसाधन मंत्रालय , भारतीय क्रिकेट बोर्ड और उन 9 राज्यों को नोटिस जारी किया हैं, जहाँ आईपीएल 11 के मैच आयोजित होने हैं | सभी पक्षों को दो सप्ताह के अंदर ही जवाब देने के लिए कहा हैं | इस मामले पर अब अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी | याचिका में कहा गया है कि, "संबंधित अधिकारियों को व्यावसायिक उद्देश्यों से इस टूर्नामेंट के आयोजन से रोका जाये जो कि 9 स्थानों पर आयोजित होने हैं |"

याचिका में आगे कहा हैं कि, "आईपीएल का 11वां सीजन 51 दिनों में 9 स्थानों पर खेला जाएगा और जिसमे 60 मैचों के लिए स्टेडियम में पिच तैयार करने के लिए लाखों लीटर पानी का इस्तेमाल होगा, जो कि भूजल स्तर, पारिस्थितिकी तंत्र और पारिस्थितिकी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता हैं |"

आईपीएल 11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी | आईपीएल की तैयारियों कि वजह से विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी श्रीलंका में चल रही निदास ट्राफी में नहीं खेल रहे हैं | जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 15 Mar, 2018

    Share Via