महमदुल्लाह और उनकी टीम नेपाल विमान दुर्घटना पीड़ितों के सम्मान में हाथो पर पहनेंगी काली पट्टी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान महमदुल्लाह ने कहा हैं कि सोमवार को नेपाल में हुए विमान दुर्घटना में मारे गए 49 यात्रियों को सम्मान देने के लिए, बुधवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ निदास ट्राफी 2018 के मैच में खिलाडी अपने हाथो पर काले रंग का बैंड पहनेंगे |

मैच के पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए महमदुल्लाह ने कहा हैं कि , "कल (सोमवार) को जब हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना की खबर मिली, तो हमे इसके लिए काफी दुःख हुआ | लगभग 30-40 बांग्लादेशी लोग बोर्ड पर थे, यह बहुत ही परेशानी की बात है | किसी को कोई करीबी रिश्तेदार हो सकता हैं, जो उस विमान में था | यह बहुत ही दुख की बात है | हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और आशा करते है कि उनके परिवार वाले इस तनावपूर्ण समय का सामना करने के लिए पर्याप्त शक्ति इकट्ठा कर सके |"

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान बांग्लादेश का विमान जल गया | इस हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई | विमान में 71 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे | खबरों के अनुसार 20 लोगों को बचा लिया गया है |

ये एयरलाइन यूएस-बांग्ला एक बांग्लादेशी निजी एयरलाइन की है | ये विमान ढाका से नेपाल के रूट पर था | ये विमान रनवे के दक्षिणी छोर से लैंड करने वाला था, लेकिन अचानक से वह उत्तरी छोर से लैंड करने लगा |

महमदुल्लाह के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ T20 ट्राई सीरीज़ का अपना पहला मैच पहले ही गवा चुके हैं, श्रीलंका के खिलाफ T20 मैच में 215 रनों का पीछा करते हुए चौथी सबसे सफल जीत हासिल की | लेकिन बांग्लादेश को टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने के लिए बुधवार को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी |
 

 
 

By Pooja Soni - 14 Mar, 2018

    Share Via