क्रिस रोजर्स को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफॉर्मेंस कोच किया गया नियुक्त

Getty

पूर्व टेस्ट ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया हैं, जहां उनकी जिम्मेदारी देश के क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करना होगी |

40 वर्षीय क्रिकेटर ने साल 2015 में एशेज सीरीज समाप्त होने के बाद 25 टेस्ट मैचों के करियर को अलविदा कह दिया था | जिसके बाद यह कोचिंग से जुड़ी कई भूमिकाये निभा चुके हैं | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट होवार्ड ने कहा हैं कि, "क्रिस अपने साथ विचारशीलता, दृढ़ता और जुनून लेकर आये हैं | हम ऑस्ट्रेलिया की अगली पीढ़ी के साथ क्रिस के काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं |"

उन्होंने आगे कहा कि, "हमें पूरा भरोसा है कि वह भविष्य के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में हमारे उभरते सितारों को आकर देने में काफी प्रभाव डाल सकते हैं |" ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने सफल प्रथम श्रेणी के कैरियर में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले रोजर्स, साथी हाई परफॉर्मेंस कोच रयान हैरिस के साथ बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो कि गेंदबाजों का विकास करेंगे |

 
 

By Pooja Soni - 14 Mar, 2018

    Share Via