माइकल वॉन, कगिसो रबाडा पर प्रतिबंध से हुए नाखुश

Getty

पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत के नायक रहे 22 वर्षीय तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर आईसीसी ने दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था |

रबाडा पर ये प्रतिबंध आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद उनके सामने जाकर बहुत ही उग्र तरीके से जश्न मनाने और इस दौरान कंधे से कंधा टकराने के कारण लगाया गया था | आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रबाडा ने कुल 11 विकेट हासिल किये | जहाँ उन्होंने पहली   पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे | उनके इस शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली हैं |

जिसके बाद इस मामले पर टिप्पणी करते हुए, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी माइकल वॉन ने इस तरह के स्टार खिलाड़ी  पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा हैं कि T20I पर अक्सर ऐसे प्रतिबंध नहीं लगते हैं |

43 वर्षीय इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा हैं कि, "टेस्ट क्रिकेट को हर स्टार खिलाडी के खेलने की जरूरत है | मुझे कई T20 क्रिकेट से लोगो पर प्रतिबंध लगते हुए नहीं देखा हैं | यह बहुत ही शर्म की बात हैं कि रबाडा इस खेल में नहीं खेल पाएंगे | मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट कुछ ज्यादा ही उड़ रहा है, इसलिए इसे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं |"

इस टेस्ट सीरीज में दो मुकाबले अभी बाकी हैं | दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं | केप टाउन और जोहांसबर्ग में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम यदि जीत हासिल कर लेती हैं, तो वह 1970 के बाद से पहले बार आॅस्ट्रेलिया को अपने ही घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में मात देंगी |

हालाँकि इस घटना के बाद रबाडा को अपनी गलती का पश्चाताप हुआ, कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया | रबाडा ने एक बयान में स्वीकार किया है कि उनकी इस गलती के कारण दक्षिण अफ्रीका को नुकसान का सामना करना पड़ेगा |

उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हैं कि, "मुझे आगे बढ़ना होगा | मुझे अपनी गलतियों से सीख लेनी होगी और फिर से यही गलती दोहराने से बचना होगा | मैं प्रतिबंधित होने से काफी दुखी हूँ, लेकिन बुरा समय तो गुजर ही जाता है |"
 

 
 

By Pooja Soni - 13 Mar, 2018

    Share Via