श्रीलंका ने विश्व कप की तैयारियों के लिए खरीदा एक खास सॉफ्टवेयर

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली विश्व कप के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को देखकर एक नया सॉफ्टवेयर खरीदा है | 

बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि स्टेट ऑफ द आर्ट प्लेयर मैनेजमेंट सिस्टम पिछले साल बीते खराब सीजन के बाद विश्व क्रिकेट में श्रीलंका की प्रतिष्ठा को फिर से बनाएगा | बोर्ड ने इस सॉफ्टवेयर को खरीदने के लिए 75,000 डॉलर की बड़ी रकम खर्च की है | एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि इस सॉफ्टवेयर को श्रीलंका में बने एनालिसिस सिस्टम के साथ जोड़कर उनकी टीम दुनिया के सबसे बेहतरीन प्लेयर मैनेजमेंट तकनीक की मालिक बन जाएगी |

श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख एशले डी सिल्वा ने अपने बयान में कहा हैं कि, “विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारे संसाधनों और तकनीक में पैसा लगा रहे हैं |" साल 1996 में श्रीलंका ने  पहली बार विश्व कप जीत था, जिसके बाद से टीम वनडे विश्व कप नहीं जीत सकी है | हालांकि साल 2014 में श्रीलंका टीम ने T20 विश्व कप जीता था, लेकिन उसके बाद खराब फॉर्म, चोट और बाहरी विवादों कि वजह से टीम की रैंकिंग में भारी गिरावट आई और प्रदर्शन पर भी खराब असर पड़ा |

हालांकि श्रीलंका टीम के नये कोच चंडिका हथरुसिंघा के आने के बाद से श्रीलंका टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है | बांग्लादेश दौरे पर श्रीलंका ने तीनों प्रारूपों की सीरीज में जीत हासिल की थी और हाल ही में घरेलू मैदान पर खेली जा रही निदास ट्रॉफी में भी भारत को करारी मात दी थी | इस नये सॉफ्टवेयर के बारे में बात करते हुए श्रीलंका टीम के नये कोच ने कहा हैं कि, ”इस सिस्टम से टीम को फायदा होगा और हम सबूत के आधार पर फैसले ले पाएंगे | ये बिल्कुल भी सस्ता सॉफ्टवेयर नहीं है, लेकिन ये एक अच्छा जरूर निवेश है | इससे हमें तुरंत जानकारी मिलेगी |"

श्रीलंका टीम के खिलाडी अभ्यास और मैच के दौरान जीपीएस डिवाइस पहनेंगे, जिसके दवारा उनकी  फिटनेस और प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी | निदास ट्रॉफी के दौरान श्रीलंका के खिलाडी जीपीएस डिवाइस पहनकर ही मैच खेल रहे हैं |

 
 

By Pooja Soni - 13 Mar, 2018

    Share Via