T20 मुंबई लीग की शुरुआत कल से

पहले T20 मुंबई लीग की शुरुआत कल से यानि कि 11 मार्च से होने जा रही हैं |  

इस लीग में छह टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी | इस टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे | इस टूर्नामेंट को उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए एक बेहतरीन मंच माना जा रहा है | इस टूर्नामेंट का पहला मैच नार्थ मुंबई पैंथर्स और आक्र्स अंधेरी के बीच होगा |

मुंबई क्रिकेट से जुड़े कई बड़े खिलाडी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे, लेकिन भारतीय टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे नार्थ मुंबई पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए जरूर नजर आएंगे | रोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी और पृथ्वी शा जैसे शानदार खिलाड़ी विभिन्न कारणों कि वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे  |

टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक नायर, बाएं हाथ के स्पिनर राजेश पवार, जो कि मुंबई U-19 के चयनकर्ताओं के चेयरमैन हैं और पूर्व आईपीएल खिलाड़ी पॉल वाल्थटी जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया हैं |

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लीग कमिशनर के रूप में नियुक्त किया गया है और पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त हैं |

हर दिन दो मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम सात बजे से खेले जाएंगे | 14 मार्च को कोई भी मैच नहीं खेला जायेगा | इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 21 मार्च को खेला जायेगा |

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें - नार्थ मुंबई पैंथर्स, आक्र्स अंधेरी, नमो बांद्रा ब्लास्टर्स, शिवाजी पार्क लायंस, सोबो सुपरसोनिक्स और मुंबई नार्थ ईस्ट ट्रायंफ नाइट्स हैं |

 
 

By Pooja Soni - 10 Mar, 2018

    Share Via