ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शो कि एक छोटी सी गलती पूरी टीम पर पड़ी भारी

मैथ्यू रेन्शो

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शो की एक गलती की वजह से विरोधी टीम को फ्री में 5 रन मिल गए |

शुक्रवार को गाबा में खेले गए शेफफील्ड शील्ड मैच में मैथ्यू ने विकेट कीपर के ग्ल्व्स पहनकर गेंद को पकड़ी थी | जिसके बाद अंपायर ने मैथ्यू इस गलती की वजह से विरोधी टीम को 5 रन दे दिए |

मैच के दौरान गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाज ने विकेट के पीछे शॉट खेला था | विकेटकीपर जिम्मी पियरसन ग्ल्व्स को उतारकर फील्डिंग करने पहुंच गए थे | जिसके बाद करीब में ही फील्डिंग कर रहे मैथ्यू ने उन ग्ल्व्स को पहन कर गेंद पकड़ ली | जिसके बाद उन्होंने उन ग्ल्व्स को वापस विकेटकीपर को दे दिए |

अंपायर ने जैसे ही मैथ्यू को ऐसा करते हुए देखा उन्होंने बल्लेबाजी टीम को तुरंत 5 रन दे दिए |  हालाँकि क्रिकेट के नियमो के नियम 27.1 रूल के तहत "फील्डिंग कर रही टीम में सिर्फ विकेटकीपर ही ग्ल्वस पहन सकता हैं |" एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए रेनशो ने कहा हैं कि, ''ग्ल्व्स मेरे पास में ही पड़े थे, मैंने सोचा क्यों न ग्ल्व्स को पहनकर गेंद को कैच किया जाए | "

उन्होंने आगे कहा कि, "मैं ने वास्तव में उस समय नियम के बारे में नहीं सोचा था, मैंने सिर्फ इतना सोचा था कि यह काफी अजीब होगा | लेकिन अंपायर एक साथ आए और कहा कि यह पांच पेनल्टी रन थे | मुझे पता है कि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मैंने सोचा था कि यह सिर्फ उन चीजों में से एक है जो कि रोचल होती है |"


 

 
 

By Pooja Soni - 10 Mar, 2018

    Share Via