एंजेलो मैथ्यूज ने सांप्रदायिक हिंसा की कठोर शब्दों में की निंदा

श्रीलंका के कैंडी इलाके में मुस्लिम और बौद्ध सिंहला आबादी के बीच दंगे हो रहे हैं |

और ये दंगे इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि इस इलाके का माहौल बहुत ही ज्यादा खराब हो गया है | दोनों समुदाय के बीच हिंसा को देखते हुए श्रीलंका में इमरजेंसी लगा दी गई है | श्रीलंका में ये इमरजेंसी 10 दिनों के लिए लगाई गई है | जिसके बाद श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में सांप्रदायिक हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि उनके देश और समाज ने अतीत से कुछ भी नहीं सीखा है |

मैथ्यूज ने अपने ट्विटर पर तीन पोस्ट को शेयर करते हुए उसमे कहा हैं कि वह और उनका परिवार युद्ध के दौरान भय और अनिश्चितता में सड़कों पर चला गया था | उन्होंने लिखा हैं कि, "हमे एक श्रीलंकन के  रूप में एक कष्टप्रद तीन दशक युद्ध के माध्यम से पर्याप्त का सामना करना पड़ा | हमने कई प्रियजनों को खो दिया | एक क्षण में आशा और सभी सपने टूट गए | मैं और मेरे परिवार सहित कई लोग सड़कों पर डर और अनिश्चितता में सड़कों पर चले गए |"
 
इस हिसा के कृत्यों की निंदा करते हुए मैथ्यूज ने कहा कि, "मुझे यकीन है कि आप में से बहुत से लोगो का इससे संबंध हो सकता है | फिर भी ऐसा लगता है कि हमारे देश और समाज के कुछ हिस्सों ने अतीत से कुछ भी नहीं सीखा है | क्या हमें वास्तव में एक और जातीय संकट की आवश्यकता है?"
 

 

 
 

By Pooja Soni - 08 Mar, 2018

    Share Via