सचिन तेंदुलकर को एसएलसी द्वारा निदास ट्रॉफी 2018 के लिए किया गया आमंत्रित

सचिन तेंदुलकर निदहास ट्रोफी 1998

20 साल बाद निदास टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है | इस बार यह श्रीलंका की 70वी स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश द्वारा यह मुकाबला किया जायेगा |

इस विशेष अवसर के लिए, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सचिन तेंदुलकर को निदास ट्रॉफी के कुछ मैचों के लिए आमंत्रित किया है | हालांकि, तेंदुलकर ने अभी तक इस निमंत्रण की पुष्टि नहीं की है | जब भारत ने श्रीलंका में अपना आखिरी निदास ट्राफी में खेला था, तो तब तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में पहले विकेट के लिए 252 रन बनाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था |  आज के समय में यह सांतवा सबसे ऊंचा उद्घाटन विकेट साझेदारी रिकॉर्ड है |

क्रिकेटकंट्री कि रिपोर्ट के अनुसार एसएलसी के अध्यक्ष, तिलंगा सुमतिपाला ने तेंदुलकर को भेजे गए निमंत्रण पर अधिक विचार व्यक्त किया हैं | तिलंगा ने कहा हैं कि, "हमने सचिन तेंदुलकर से यहाँ आने और कुछ मैचों का साक्षी बनने के लिए विशेष अनुरोध किया है | उनके पास एक बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है और इसलिए उन्होंने अभी तक निमंत्रण की पुष्टि नहीं की है | सचिन को श्रीलंका के 70वे साल की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक विशेष ग्रीटिंग और संदेश भेजा गया है और एसएलसी ने इस देश में 70 साल के क्रिकेट का जश्न मनाया है | हम हमेशा ही भी सचिन के संदेश को पसंद करेंगे |"  

 
 

By Pooja Soni - 06 Mar, 2018

    Share Via