संजू सैमसन ने तिरुवनंतपुरम में लॉन्च की सिक्स गन्स स्पोर्ट्स अकादमी

शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले संजू सैमसन ने सिक्स गन्स स्पोर्ट्स अकादमी का लॉन्च किया हैं, जिसमें क्रिकेट और फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा  |  

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार इस अकादमी का शुभारंभ आधिकारिक तौर पर तिरुवनंतपुरम के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने किया हैं | सैमसन ने कहा हैं कि, "यह अकादमी केवल क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है, क्योकि यहां फुटबाल खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा |"

उन्होंने कहा हैं कि, "ये अकादमी राज्य की राजधानी में स्तिथ है, लेकिन सेलेक्शन कैंप पूरे राज्य में आयोजित किए जाएंगे |"

सैमसन ने बताया कि उनके पिता का विचार था कि इस अकादमी में क्रिकेट के साथ ही फुटबाल की प्रतिभा को भी निखारा जाए | सैमसन के पिता दिल्ली पुलिस की फुटबाल टीम में भी थे | साथ ही वे अकादमी के संयोजक भी होंगे | उन्होंने कहा कि, "हम यहां पर मौजूद कोच पर निर्भर होंगे, लेकिन अगर जरूरत पड़ी, तो हम बाहर से भी कोच मंगा सकते हैं |"

आईपीएल के अपने आगामी सत्र के बारे में सैमसन ने बताया कि एक शानदार घरेलू सत्र के बाद वह रॉयल्स की टीम से जुड़ने के लिए बहुत उत्सुक हैं |

 
 

By Pooja Soni - 03 Mar, 2018

    Share Via