दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को अपनी बड़ी गलतियों कि वजह से इंग्लैंड से मिली हार

Getty

इंग्लैंड ने बे ओवल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देते हुए  वनडे श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है |

सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था | पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 49.4 ओवरो में 224 रन बनाकर आउट हो गई | जिसके जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 38वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया |

कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रहे टिम साउथी ने कहा हैं कि, "मध्यांतर में चार रनआउट ने हमारी हालत ख़राब कर दी थी | हम जैसे तैसे एक ऐसे स्कोर पर पहुंचे जहाँ से जीतने की एक छोटी सी आशा की किरण दिखाई दी | हम ज़रूरत से अच्छी गेंदबाज़ी करनी थी और जल्द विकेट लेने थे |"

साउथी ने कहा, "आपको शुरूआती विकेट लेने और हर मौके को पकड़ने की जरुरत हैं | यहाँ कुछ कठिन मौके थे और आखिरकार ये क्रिकेट, जिसकी आदर्श दुनिया में आप कुछ मोके हासिल करना चाहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ बहुत ही मुश्किल मौके थे | अगर आप इस तरह जीत हासिल करने जा रहे हैं, तो आपको उनको बर्दाश्त करने की आवश्यकता है |"

उन्होंने कहा कि, "गेंदबाजों के प्रयासों में बहुत ही अच्छे थे, जिससे वे विकेट हासिल करने की संभावना पैदा करने की कोशिश कर रहे थे | लेकिन जिस तरह से (इंग्लैंड) ने खेला, वह बहुत ही अच्छा था |बहुत कुछ श्रेय इंग्लैंड की गेंदबाजी को जाता हैं, जो दबाव डालकर विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे |"
 

 
 

By Pooja Soni - 01 Mar, 2018

    Share Via