रवि शास्त्री ने सूखे से प्रभावित केप टाउन को भेजा ये खूबसूरत संदेश

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका अपना दौरा पूरा कर लिया हैं, जिसके बाद रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका को अलविदा कहा हैं | 

टीम इंडिया ने इस दौरे पर 3 टेस्ट मैच, 6 एकदिवसीय और 3 T20 मैचों की सीरीज खेली हैं, लेकिन मुख्य कोच केप टाउन के लोगों के लिए एक अद्भुत संदेश देना चाहते हैं, था जो की हाल ही में  गंभीर सूखे से प्रभावित हुए थे |  शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "सुंदर केपटाउन और आलीशान टेबल माउंटेन को छोड़ने का समय आ गया हैं | भगवान आपको पानी के साथ आशीर्वाद दे | जल्द ही आ रहे हैं |" 

टीम इंडिया ने केपटाउन में खेले गए तीसरे T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर 3 मैचों की T20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं | पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने  20 ओवरो में 7 विकेट गवाते हुए 172 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट के नुकसान पर ही सिर्फ 165  रन ही बना पाई | आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 19  रनो की जरुरत थी, लेकिन भुवनेश्रर कुमार ने सिर्फ 11 रन ही दिए |

 

 
 

By Pooja Soni - 26 Feb, 2018

    Share Via