एबी डीविलियर्स ने सीरीज कि जीत पर टीम इंडिया को दी बधाई

Getty

रोचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात देते हुए 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं |

भारत के द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर सफलता हासिल करने में नाकाम रही | अफ्रीकी पारी के 17वें ओवर तक भारत की जीत आसान लग रही थी, लेकिन अपने डेब्यू मैच में 24 गेंद पर 49 रनों की शानदार पारी खेलते हुए क्रिस्टियान जोंकर ने मुकाबले को रोचक बना दिया | अंतिम गेंद पर उनके आउट होने के साथ ही भारत ने सीरीज पर अपना कब्जा किया |

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी थी | तीसरे ओवर में पहले विकेट गिरते ही रन बनाने की गति और भी धीमी हो गई थी | बढ़ते दबाव के चलते कप्तान जेपी डुमिनी (55) ने ही टीम को संभाला और और लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक बनाया, लेकिन उनके आउट होते ही भारत की जीत लगभग तय हो गई  | भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये | बुमराह,पांड्या,रैना और ठाकुर को 1-1 विकेट मिले |

हालांकि, तीन मैचों की इस T20 श्रृंखला में एबी डीविलियर्स नहीं खेले थे, क्योंकि घुटने की चोट के कारण और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने के लक्ष्य के कारण | लेकिन क्रिकेटर ने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेटरों की सराहना की है | दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने ट्विटर पर टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बधाई दी हैं | 


 

 
 

By Pooja Soni - 26 Feb, 2018

    Share Via