कैरेबियाई प्रीमियर लीग के लिए फ्रेंचाइजी को मिली खिलाड़ियों की लिस्ट

कैरेबियाई प्रीमियर लीग कि शुरुआत साल 2013 में हुई थी और समय के साथ इसकी लोकप्रियता भी  बढ़ गई है | इसके पहले सीजन के विजेता ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स थे | आयोजन की शुरुआत खिलाड़ी ड्राफ्ट के साथ  होती है जो कि लीग का मुख्य चरण हैं |

आगामी संस्करण के लिए ड्राफ्ट हाल ही में 1 मार्च 2018 को लंदन में ड्राफ्ट समारोह से पहले टीमों को भेजा गया था | साथ ही खिलाड़ियों के बीच ब्याज में भी बढ़ोतरी की गई है | वही खिलाड़ियों के पंजीकरण में 36% वृद्धि हुई है और घरेलू T20 लीग में भाग लेने की अपनी इच्छा व्यक्त करने वाले खिलाडियों में 50% उन्नति की गई है |

काफी हद तक सीपीएल के सीओओ पेट रसेल ने टूर्नामेंट के विकास पर मीडिया में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा हैं कि, "हम इस प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं कि हमें इस साल हीरो सीपीएल ड्राफ्ट  का सामना करना पड़ा है | हर साल हमने खिलाड़ियों के स्तर में वृद्धि को देखा हैं, जो खेल के सबसे सफल प्रारूप का हिस्सा बनना चाहते हैं और साल 2018 में भी ऐसा ही हुआ हैं |"

टूर्नामेंट खिड़की का मतलब ये भी है कि सभी विंडीज खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध होंगे | ऐसे 18 देशों के क्रिकेटरों होंगे जो ड्राफ्ट  प्रणाली का हिस्सा होंगे | पिछले सीजन से 151 खिलाड़ियों के  मुकाबले 227 खिलाड़ियों को पंजीकृत किया गया हैं | जिसमे 121 विंडीज क्रिकेटरों को भी ड्राफ्ट समारोह में भाग लेने के लिए सूचीबद्ध किया गया है | पाकिस्तान के 53 और श्रीलंका के 32 सर्वोच्च खिलाड़ियों का योगदान भी मिला हैं |

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड और अन्य सहयोगी और सहबद्ध क्रिकेट राष्ट्र भी इस समारोह में उपस्थिति होंगे |  लंदन में होने वाले आगामी आयोजन में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, हाशिम अमला, मोहम्मद आमिर और अन्य कई प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल होंगे |

 
 

By Pooja Soni - 24 Feb, 2018

    Share Via